यह कविता मेरा माँ ने समाज में फैले भ्रष्टाचार और अनाचार को संबोधित करते हुए लिखा है. यह बताने की कोशिश है कि बदलाव खुद से आ सकती है, मुझसे! इसलिए शुरुआत मुझसे ही करना होगा.
गीत: शोभा सारड़ा
आवाज़: प्रतीक माहेश्वरी
संगीत: प्रतीक माहेश्वरी
विडियो:
बोल:
द्रौपदी की अस्मिता यहाँ हो रही है तार-तार
छलने सीता योगी बन रावण खड़े हैं द्वार द्वार
बनके राम ब्रह्मास्त्र से काटूं रावण का घात
मुझसे होगी शुरुआत!
राजनीति कपट छाया, अनाचार घोर है
कौरवों के, शोषण का, अत्याचार का दौर है
बन कृष्ण अनाचार मिटे हो पांचजन्य का नाद
मुझसे होगी शुरुआत!
महंगाई से जकड़ा मानव भ्रष्टों के सर है ताज
देव संस्कृति लुप्त हुई मंदिर-मस्जिद लगी आग
बन के विवेकानंद करूँगा मैं विवेक की बात
मुझसे होगी शुरुआत!
राजनीति है मूल्यहीन सत्ता संगठ जोड़ है
साम दाम दंड भेद की नीति अवसरवादी होड़ है
खड़ा रहूँगा बन युग प्रहरी करूँ अवसर पर आघात
मुझसे होगी शुरुआत!
राष्ट्र सुरक्षा, जन सेवा संग सच्चे मुद्दे भूल गए
तुच्छ स्वार्थ सिद्धांत रहित सच्ची सुचिता के rule गए
इस धरा पे अमृत लाऊंगा पियूं विष को मैं सुकरात
मुझसे होगी शुरुआत!
सत्ता के इस दांव पेंच में रोटी छिनती गरीब की
झोपडियों में छाये अँधेरा लौ बुझती है दीप की
दीपावली का दीप बनूँगा चाहे अमावस रात
मुझसे होगी शुरुआत!
पतन देश का खूब हुआ झुलसी कश्मीर की वादियाँ
ज़र्रे ज़र्रे में जहर घुला आतंक करे बरबादियाँ
शीश हिमालय ध्वज फहरेगा करूँ तिरंगी बात
मुझसे होगी शुरुआत!
गीत: शोभा सारड़ा
आवाज़: प्रतीक माहेश्वरी
संगीत: प्रतीक माहेश्वरी
विडियो:
बोल:
द्रौपदी की अस्मिता यहाँ हो रही है तार-तार
छलने सीता योगी बन रावण खड़े हैं द्वार द्वार
बनके राम ब्रह्मास्त्र से काटूं रावण का घात
मुझसे होगी शुरुआत!
राजनीति कपट छाया, अनाचार घोर है
कौरवों के, शोषण का, अत्याचार का दौर है
बन कृष्ण अनाचार मिटे हो पांचजन्य का नाद
मुझसे होगी शुरुआत!
महंगाई से जकड़ा मानव भ्रष्टों के सर है ताज
देव संस्कृति लुप्त हुई मंदिर-मस्जिद लगी आग
बन के विवेकानंद करूँगा मैं विवेक की बात
मुझसे होगी शुरुआत!
राजनीति है मूल्यहीन सत्ता संगठ जोड़ है
साम दाम दंड भेद की नीति अवसरवादी होड़ है
खड़ा रहूँगा बन युग प्रहरी करूँ अवसर पर आघात
मुझसे होगी शुरुआत!
राष्ट्र सुरक्षा, जन सेवा संग सच्चे मुद्दे भूल गए
तुच्छ स्वार्थ सिद्धांत रहित सच्ची सुचिता के rule गए
इस धरा पे अमृत लाऊंगा पियूं विष को मैं सुकरात
मुझसे होगी शुरुआत!
सत्ता के इस दांव पेंच में रोटी छिनती गरीब की
झोपडियों में छाये अँधेरा लौ बुझती है दीप की
दीपावली का दीप बनूँगा चाहे अमावस रात
मुझसे होगी शुरुआत!
पतन देश का खूब हुआ झुलसी कश्मीर की वादियाँ
ज़र्रे ज़र्रे में जहर घुला आतंक करे बरबादियाँ
शीश हिमालय ध्वज फहरेगा करूँ तिरंगी बात
मुझसे होगी शुरुआत!